उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी कहबर आई है। यहाँ गत वर्ष आम आदमी पार्टी (आप) की और से सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को उत्तराखंड में सीएम पद का चेहरा बनाया गया था। उनकी अगुवाही में पार्टी ने सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा, परन्तु एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। स्वयं कोठियाल भी गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़े, बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) का 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुल सका।
आपको बता दे पार्टी में शामिल होने के आद अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को उत्तराखंड में सीएम पद का चेहरा बनाया गया था, और बड़ी उम्मीद के साथ चुनाव लड़ा गया। परन्तु वह स्वयं भी अपनी पसंद की सीट गंगोत्री विधान सभा से भी हार गए।
इस प्रकार बड़े जनाधार वाले नेता (Ajay Kothiyal) का अचानक पार्टी को अलविदा कहने से प्रदेश में आप को तगड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है।
इस प्रकार बड़े जनाधार वाले नेता अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) का अचानक पार्टी को छोड़ देने से उत्तराखंड में केजरीवाल की आप पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व से अब तक आम आदमी पार्टी से जुड़े कई नेता पार्टी से मायूश होकर या खफा होकर पार्टी छोड़ चुके हैं। इससे यह साफ नजर आता है कि प्रदेश में आप पार्टी के लुभावने चुनावी मुद्दे जनता ने तो नकारे ही, अब उनके नेता भी परदेशी होने लगे हैं।
Related posts:
- नेता बनाम मुर्दा (वर्तमान परिप्रेक्ष्य की बदलती राजनीति पर एक व्यंग्य)
- इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की विदाई तय, 120 में से 6 सांसदों वाले नेफ्टाली बेनेट बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पढ़िए खबर
- उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू
- भाजपा विधायकों के ‘भितरघात’ के आरोपों से उत्तराखंड भाजपा में हड़कंप
- आप के नेता रविंद्र जुगरान भाजपा में हुए शामिल
- उत्तराखंड भाजपा में रार शुरू, बीजेपी विधायक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया गद्दार