भारतीय बैडमिंटन संघ ने थॉमस कप विजेता दल को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि सौंपी

भारतीय बैडमिंटन संघ ने थॉमस कप विजेता दल को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि सौंपी

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 मई 2022

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बैंकॉक में थॉमस कप फाइनल्स में एतिहासिक खिताब जीतने वाली भारत की पुरुष टीम को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि सौंपी।

बीएआई ने भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ को 20 लाख रुपये की इनामी राशि दी। भारतीय दल के स्वदेश लौटने पर शनिवार रात यहां शहर के होटल में यह पुरस्कार राशि सौंपी गई।

बीएआई अध्यक्ष हिमांत बिस्व सरमा ने भारतीय टीम को उसकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।

बीएआई महासचिव संजय मिश्रा के अलावा मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और बीएआई के अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।

भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर 73 साल में पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता।

Please share the Post to: