एसटीएफ ने मुरादाबाद से 20 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड आरिफ उर्फ टमाटर को किया गिरफ्तार
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 अगस्त 2021
ऋषिकेश उत्तराखंड में डबल मर्डर का आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ़्तार। दस साल बाद पकड़ा गया दुर्दांत अपराधी आरिफ उर्फ ‘टमाटर’। उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली जिसमे उसने 20 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड आरिफ उर्फ टमाटर को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपराधी आरिफ उर्फ टमाटर 10 साल से फरार चल रहा था। आरिफ पर डकैती हत्या फिरौती जैसे कई संगीन अपराध के आरोप है। साल 2011 में इस दुर्दांत अपराधी ने ऋषिकेश में डबल मर्डर किया था। उत्तराखंड में डकैती लूट दोहरा हत्याकांड जैसे संगीन अपराध कर भागने वाले इस अपराधी को पकड़ने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ को सफलता मिल गई है।
इस अपराधी पर ऋषिकेश के दोहरे हत्याकांड के मामले में 10,000 और हरिद्वार में डकैती के मामले में 10, 000 का इनाम घोषित किया गया था। बीते 10 साल से आरिफ और टमाटर फरार चल रहा था और आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने इस दुर्दांत बदमाश को तलाशी लिया। एसटीएफ के मुताबिक 10 साल बाद गिरफ्तार किए गए आरिफ उर्फ टमाटर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इस पर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल गिरफ़्तार बदमाश से पूछताछ चल रही है।
Related posts:
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी
- डीजीपी अशोक अपराधियों के विरुद्ध सख्त, दिए पुलिस को सख्त निर्देश
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर तीन गिरफ्तार
- टीईटी पेपर लीक मामला: उप्र एसटीएफ ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया