Top Banner Top Banner
बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले ठहरने का इंतजाम करने की अपील की

बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले ठहरने का इंतजाम करने की अपील की

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 12 मई 2022

 बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से बुधवार को अपील की कि वे असुविधा से बचने के लिए सफर शुरू करने से पहले यात्रा मार्ग पर अपने ठहरने का इंतजाम कर लें।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धामों में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर यह अपील की जा रही है ।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पहले से बुकिंग कराने के बाद श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो उन्हें आखिरी क्षणों में कोई कठिनाई नहीं होगी। आने के बाद ठहरने की व्यवस्था न होने से खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को खासी असुविधा होती है।’’

अजय ने श्रद्धालुओं को यह भी सुझाव दिया कि वे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के अलावा प्रदेश में स्थित अन्य प्राचीन मंदिरों का भी भ्रमण करें ।

बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति बदरीनाथ और केदारनाथ समेत उत्तराखंड में करीब चार दर्जन मंदिरों का प्रबंधन और देखभाल करती है ।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email