चारधाम यात्रा शुरू, सभी वाहनों पर क्यूआर कोड के साथ ग्रीन कार्ड कि अनिवार्यता

चारधाम यात्रा शुरू, सभी वाहनों पर क्यूआर कोड के साथ ग्रीन कार्ड कि अनिवार्यता

अनन्या अग्रवाल – रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 सितंबर 2021

शनिवार 18 तारिक से हुई चारधाम यात्रा की शुरूवात बदरीनाथ धाम में सुबह से ही भक्तो की भीड देखने को मिली जहाँ भक्तो ने बाबा बदरीश का आशीर्वाद लिया। आपको बता दे कि यात्रा के लिए शुक्रवार को ही परिवहन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली थी। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बैठक की। बैठक में यात्रा के लिए नियम बनाए।

पहली बार सभी वाहनों में लगेंगे क्यूआर कोड

आपको बता दे पहली बार सभी वाहनों में लगेंगे क्यूआर कोड, परिवहन सचिव ने आदेश अनुसार सभी तरह के सार्वजनिक यात्री वाहनों के भौतिक रूप से निरीक्षण के बाद ही उन्हें ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। पहली बार सभी वाहनों में क्यूआर कोड लगेंगे, जिससे वाहनों की चेकिंग आसान होगा।

आज से बनेंगे चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड

चारधाम यात्रा शुरू किए जाने के आदेश के बाद आरटीओ ने सार्वजनिक वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी करने की रफ़्तार तेज कर दी गई है।
इसके लिए शनिवार से देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर वाहनों की फिटनेस जांच शुरू हो गई है। इसके बाद आरटीओ की ओर से ग्रीन
कार्ड जारी किए जा रहे हैं। आरटीओ संदीप सैनी ने यह भी बताया कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रीयो को अपने सार्वजनिक वाहनों के ग्रीन कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक स्थगित रहने के बाद इस वर्ष की चारधाम यात्रा शनिवार को शुरू हो रही है । उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक हटाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने कोविड-19 संबंधी नियमों के सख्त अनुपालन के साथ विस्तृत मानक प्रचालन विधि (एसओपी) जारी कर दी ।

उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र के चारधाम के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर हर साल अप्रैल-मई में दर्शनों के लिए खुलते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण यह यात्रा शुरू नहीं हो पाई ।

उच्च न्यायालय के श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखे जाने के निर्देशों के मददेनजर एसओपी में बदरीनाथ में प्रतिदिन अधिकतम 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी गयी है ।

यात्रा के लिए प्रत्येक तीर्थयात्री को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर कोरोना मुक्त रिपोर्ट या कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगे होने का प्रमाणपत्र पेश करना जरूरी होगा। इसके अलावा, कोरोना की दृष्टि से संवेदनशील राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना मुक्त जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा ।

इसके लिए राज्य के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण के समय कोविड मुक्त रिपोर्ट या टीकाकरण का प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा।

बच्चों एवं बीमार एवं अति वृद्धों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी । मंदिर में दर्शन हेतु एक बार में तीन श्रद्धालु ही प्रवेश‌ करेंगे । मंदिर में मूर्तियों या घंटियों को छूने पर मनाही होगी ।

देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि तीर्थ यात्री सामाजिक दूरी के साथ पूजा में शामिल हो सकेंगे लेकिन उन्हें मंदिर के गर्भगृहों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Please share the Post to: