रेनबो न्यूज़ इंडिया * 30 मई 2022
रूद्रप्रयाग जिले के पांडव शेरा ट्रैक पर चार पोर्टरों के साथ लापता दिल्ली के तीन ट्रैकरों की लोकेशन मिल गई। सोमवार (आज) को उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाल लिया जाएगा। रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि तीनों ट्रैकर अजय सिंह, श्रीनिवास और अजय नेगी मदमहेश्वर के उपर पांडव शेरा में अपने तंबुओं में सुरक्षित हैं।
दिल्ली के ट्रैकरों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार को बाहर निकाला जाएगा। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि उखीमठ के रहने वाले चार स्थानीय पोर्टरों के साथ ये ट्रैकर 21 मई को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के पांडव शेरा ट्रेक के लिए रवाना हो गए थे लेकिन मौसम बिगड़ने और बारिश होने के कारण वे फंस गए।
अधिकारी ने बताया कि भोजन सामग्री और पानी समाप्त होने के बाद पोर्टरों ने अपने गांव वालों को अपनी स्थिति की जानकारी दी, जिन्होंने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सूचना मिलने के बाद उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई थी।
ट्रैकरों के लिए पर्याप्त उपकरणों और सेटेलाइट फोन के साथ राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया लेकिन खराब मौसम के कारण वो मौके पर नहीं उतर पाया। हालांकि, सिंह ने कहा कि अब ट्रैकरों से संपर्क हो चुका है और जोशीमठ में खड़ा हेलीकॉप्टर उन्हें सोमवार को बाहर निकाल लेगा।
Related posts:
- उत्तराखंडः भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टर लापता
- हेलीकॉप्टर दुर्घटना : ब्लैक बॉक्स बरामद, एकमात्र जीवित बचा सैन्य कर्मी जीवन रक्षक प्रणाली पर
- जिलाधिकारी स्वाति ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से दी मुख्यमंत्री को रैणी आपदा की ताज़ा रिपोर्ट
- हेलीकॉप्टर दुर्घटना मामले की जांच शुरू – राजनाथ सिंह
- शिवपुरी से ऊपर जंगल में फंसे ट्रैकर को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण