रेनबो न्यूज़ इंडिया * 27 मई 2022
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मूल क्षेत्र में अवैध निर्माण और वृक्षों के अवैध कटान के मामले में उत्तराखंड वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को नोटिस जारी किया गया है ।
नोटिस इस आधार पर दिया गया है कि जब मूल कोर क्षेत्र की पाखरो और मोरघटटी रेंज में इमारतों और जलाशय का निर्माण प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति के बगैर किया जा रहा था तब भरतरी वन विभाग के प्रमुख के पद पर तैनात थे ।
नोटिस में कहा गया है कि वन विभाग के मुखिया होने के बावजूद भरतरी ने गड़बड़ियों में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की ।
वन विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि भरतरी को 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है ।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की विशेषज्ञों की एक टीम ने कॉर्बेट के निरीक्षण के दौरान पाखरो और मोरघट्टी में अवैध निर्माण देखा था । अपनी रिपोर्ट में टीम ने इस बात का संकेत दिया था कि अवैध निर्माण वन अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद प्रदेश के वन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग दो दर्जन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया जबकि भरतरी को पद से हटा दिया गया ।
मामले में इसके बाद कई और जांच भी की गयीं और दोषी पाए गए पूर्व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जे एस सुहाग तथा कालागढ के प्रभागीय वन अधिकारी किशन चंद समेत कुछ अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया ।
Related posts:
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी किया
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण पर सख्ती, वन मंत्रालय ने कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश
- परीक्षा में करीना कपूर के बेटे के बारे में पूछा गया सवाल, स्कूल को जारी होगा नोटिस
- 1 लाख 70 हजार कीमत (1 किलो 700 ग्राम) अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार, दूसरी ओर 9 पेटी शराब बरामद
- नरेश कुमार कॉर्बेट के नए निदेशक बने