रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 मई 2022
करीब 24 घंटे बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खुला ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को सड़क धंसने से फिर बंद हो गया ।
राजमार्ग बंद होने से कई बड़े वाहन तथा दर्जनों अन्य छोटे वाहन जानकीचट्टी में फंसे रहे । मार्ग खोले जाने की कार्यवाही लगातार जारी है।
बुधवार शाम बारिश के कारण यमुनोत्री राजमार्ग पर स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सड़क किनारे की दीवार धंस गई थी जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। बृहस्पतिवार शाम तक पहाड़ी चट्टान को काटकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया जिसके बाद राना चट्टी एवं जानकीचट्टी क्षेत्र में फंसे वाहनों को निकाला गया । लेकिन शुक्रवार सुबह फिर यहां पर मार्ग धंस गया और बंद हो गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता राजेश पंत ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग को खोला जा रहा है । हांलांकि, उन्होंने कहा कि पहाड़ काटने का कार्य जारी है और जल्द ही बड़ी गाड़ियों के लिए भी मार्ग तैयार हो जाएगा ।
Related posts:
- यमुनोत्री हाईवे के पास बड़ा सड़क हादसा, ट्रक खाई में गिरने से दो की मौत,चार घायल, 5 लोग लापता
- केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा पर लगाई गई रोक
- यमुनोत्री से भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी नेताओं पर उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगाया
- उत्तराखंड में चीला-मोतीचूर हाथी गलियारे में बनी सड़क वन विभाग ने बंद कराई
- ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पर आवाजाही बंद, जर्जर पुल पर पर्यटकों की भीड़ से हो सकता है खतरा!
- रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल बहा, देहरादून, ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित