Top Banner
देहरादून में कोरोना की रफ्तार से बढ़ा टेंशन,  प्रतिष्ठित स्कूल मे कोरोना की दस्तक,6 छात्राएं संक्रमित

देहरादून में कोरोना की रफ्तार से बढ़ा टेंशन, प्रतिष्ठित स्कूल मे कोरोना की दस्तक,6 छात्राएं संक्रमित

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 4 अप्रैल 2022


देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार नये मामले बढ़ते जा रहे हैं। देहरादून में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारने लगा है।देहरादून स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के बाद अब वेल्हम गर्ल्स हाईस्कूल की छह छात्राओं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ।बता दें कि जिन छह छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।स्कूल में एक साथ छह छात्राओं के संक्रमित मिलने से जहां स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया, वहीं स्वास्थ्य महकमा भी सकते में आ गया है ।

उत्तराखंड में मंगलवार 3 मई को कोरोना के कम से कम 16 नये मामले सामने आए है । सोमवार को राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 103 थी, जो मंगलवार के मामलों के बाद 114 हो गई। देहरादून में अब तक 80 केस एक्टिव बने हुए हैं। ताज़ा अपडेट्स बता रहे हैं कि ट्रैवल हिस्ट्री के बगैर भी संक्रमण फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते केसों के बाद प्रशासन मिनी कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की तैयारी में जुट गया है।

Please share the Post to: