कोरोना कहर: एक स्कूल के 55 छात्र पॉजिटिव, दूसरे में भी 8 छात्र संक्रमित: US नगर

कोरोना कहर: एक स्कूल के 55 छात्र पॉजिटिव, दूसरे में भी 8 छात्र संक्रमित: US नगर

उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित जीएस कान्वेंट के 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव

गदरपुर स्थित मोनाड पब्लिकस्कूल के 8 छात्र भी संक्रमित पाए गए

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा रोड़ स्थित एक निजीस्कूल में 55 छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं यूएस नगर जिले के ही गदरपुर स्थित एक अन्य स्कूल मोनाड पब्लिक स्कूल के भी 8 छात्र कोरोना संक्रमित पाए
गए हैं। जबकि रुद्रपुर में मिले 56 पाजिटिव में से गौतम हास्पिटल के 25 स्टाफ कर्मचारी भी शामिल हैं।

7 जनवरी को विद्यालय में केवल 155 छात्र-छात्राएं वैक्सीनेशन कराने के लिए पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण से पहले बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया और रविवार शाम को रिपोर्ट आई। जिसमें 55 छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्यविभाग में सभी को आइसोलेट कर दिया है।

आपको बता दें कि रविवार को स्वास्थ विभाग उत्तराखण्ड द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 1413 नए मामले मिले है। जबकि इस दौरान प्रदेश भर में 482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। 24 घंटे में 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। अब उत्तराखण्ड में 4,118 एक्टिव केस हैं।

रविवार को मिले नए जिलेवार कोरोना संक्रमित
देहरादून – 537
हरिद्वार – 299
उधमसिंह नगर – 203
पौड़ी गढ़वाल – 147
नैनीताल – 139
अल्मोड़ा – 52
चमोली – 34
टिहरी गढ़वाल – 22
चंपावत – 12
रुद्रप्रयाग – 12
उत्तरकाशी – 08
पिथौरागढ़ – 08
बागेश्वर – 03

Please share the Post to: