यूक्रेन में सबकुछ खो चुकी महिला ने उत्तरकाशी में ली शरण, बेटी को ऐसे मिला ‘जीवनदान

यूक्रेन में सबकुछ खो चुकी महिला ने उत्तरकाशी में ली शरण, बेटी को ऐसे मिला ‘जीवनदान

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 मई 2022

यूक्रेन एवं रूस के मध्य चल रहे युद्ध के बीच अपने परिवार के साथ किसी तरह बाहर निकली एक यूक्रेनी महिला की बीमार बच्ची की यहां एक सरकारी अस्पताल में निशुल्क शल्यचिकित्सा कर जान बचाया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले माह अपने चार बच्चों के साथ यूक्रेन से भागकर उत्तरकाशी में शरण लेने वाली महिला सारसी की सबसे छोटी पुत्री छह वर्षीया अभया के पेट में बुधवार रात को अचानक तेज दर्द होने लगा ।