रेनबो न्यूज़ इंडिया*20 जून 2022
देहरादून: अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के लिए ‘अतिमहत्वपूर्ण’ बताते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने रविवार को कहा कि 75 फीसदी अग्निवीर चार साल देश की सेवा करने के बाद समाज में अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का एक अहम संदेश लेकर जाएंगे। राजभवन नैनीताल में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए अतिमहत्वपूर्ण है और देश की सेना और ज्यादा शक्तिशाली होने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘चार साल के बाद 75 फीसदी अग्निवीर जब समाज में जाएंगे तो वे अपने साथ अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का एक संदेश लेकर जाएंगे जो अपने आपमें एक बडा कदम होगा ।’ रक्षा और गृह मंत्रालय समेत कई राज्यों द्वारा अग्निवीरों को आरक्षण दिए जाने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनका विश्वास है कि भविष्य में अन्य सरकारी और निजी क्षेत्र भी अग्निवीरों को प्रोत्साहन देने के लिये आएंगे।
Related posts:
- राकेश टिकैत ने किया ‘‘अग्निपथ’’ योजना का विरोध, राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा
- Uttarakhand: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्यपाल उत्तराखंड का पदभार ग्रहण किया
- स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: उत्तराखंड के राज्यपाल
- उत्तराखंड के डीजीपी की युवाओं से अपील, कानून को अपने हाथों में न लें
- अग्निपथ योजना युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है: धामी
- विपक्ष के बहिर्गमन के बीच उत्तराखंड विधानसभा ने वार्षिक बजट पारित किया