रेनबो न्यूज़ इंडिया *2 जून 2022
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड वन विकास के 243 पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता जल्दी साफ हो सकता है। इसके लिए निगम ने भर्ती की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी को अद्यतन भेज दिया गया है।
सीधी भर्ती के लिए भेजे गए अधियाचन में उत्तराखंड वन विकास निगम ने समूह ग के अंतर्गत पदनाम स्केलर और सहायक लेखाकार के पदों को भरने का जिक्र किया है। स्केलर के 200 लेखाकार के 33 पदों पर भर्ती होनी है। अधियाचन के मुताबिक स्केलर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तो होगी ही और साथ ही लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम वन रक्षक स्तर का होगा।
वहीं सहायक लेखाकार की बात करें तो इसमें वाणिज्य से स्नातक बीबीए अकाउंटेंसी में स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का चांस दिया जाएगा। इसमें वेतनमान लेवल 5 का रहेगा। यानी की सैलरी ₹ 29200 से लेकर ₹ 92300 तक होगी। इसके अलावा निगम ने लांगिंग अधिकारी के 12 पदों पर भी भर्ती की तैयारी की है। इसके लिए खास अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेजा गया है जिसकी परीक्षा सहायक वन रक्षक के स्तर की होगी। निगम के प्रबंध निदेशक डीजेके शर्मा के मुताबिक निगम में फील्ड स्तर पर कार्मिकों की काफी कमी होने के कारण लौंगिंग संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है। इन पदों पर नई भर्ती होने से कार्मिक क्षमता बढ़ेगी और कार्य सुचारु रूप से हो सकेंगे।
Related posts:
- नौकरी: UKSSSC भर्ती २०२१ – समूह ग के 434 विभिन्न पदों पर भर्ती, 06 जुलाई 2021 आवेदन शुरू
- 1521 पुलिस सिपाहिओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग को सौपी सूची
- उत्तराखंड कैबिनेट: आज हुए बैठक के बड़े फैसले, समूह ग की भर्ती परीक्षाओं में मिलेगी एक साल की छूट
- सीआईएसएफ में कांस्टेबल की निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- चमोली में सुरक्षा गार्ड भर्ती मेला 11 से 14 अक्टूबर तक
- UKSSSC भर्ती 2021: जेल गार्ड 213 पदों की वेकेंसी, आवेदन 1 जुलाई से शुरू