‘पेशी के तारीख को कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया जाए’, सोनिया गांधी ने ईडी से की गुजारिश

 ‘पेशी के तारीख को कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया जाए’, सोनिया गांधी ने ईडी से की गुजारिश

रेनबो न्यूज़ इंडिया*22 जून 2022

कांग्रेस अध्यक्ष  ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय से आग्रह किया कि उनकी पेशी की तारीख कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दी जाए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। आपको बता दें कि अभी हाल ही में सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिली है जहां वह कोरोना से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते भर्ती थीं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के समन को आज के लिए टालने का लिखित अनुरोध स्वीकार कर लिया है। एजेंसी ने उन्हें नए समन की अगली तारीख अभी तक तय नहीं की है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘सोनिया गांधी को कोविड और फेफड़े में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने अब घर पर आराम की सलाह दी है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने आज ईडी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी पेशी की तिथि को अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं।’

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email