Top Banner Top Banner
ग्राफिक एरा में सुधांशु त्रिवेदी, उर्वशी रौतेला और चेतन भगत साझा करेंगे अनुभव

ग्राफिक एरा में सुधांशु त्रिवेदी, उर्वशी रौतेला और चेतन भगत साझा करेंगे अनुभव

देहरादून, 9 जून। ग्राफिक एरा में 11 जून को साहित्य, फिल्म और राजनीति से जुडी हस्तियां अपने अनुभव साझा करेंगी। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी, फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और प्रख्यात लेखक चेतन भगत भी शामिल हैं।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में 11 जून को टेड्क्स ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी होराइजन का आयोजन किया जाएगा। ख्याति प्राप्त लेखक और उद्यमी चेतन भगत और उत्तराखंड मूल की मेगा सीने स्टार उर्वशी रौतेला के साथ राज्य सभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी और डी डी न्यूज के एक्जीक्यूटिव एडिटर अशोक श्रीवास्तव भी इसमें शिरकत करेंगे। अपने क्षेत्रों के इन दिग्गजों के प्रेरक अनुभवों को वीडियो के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला भी इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में शामिल रहेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email