सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए धामी ने चारधाम मार्ग पर बैरियर लगाने को कहा

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए धामी ने चारधाम मार्ग पर बैरियर लगाने को कहा

रेनबो न्यूज़ इंडिया*28जून 2022

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चारधाम मोटर मार्गों पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर ‘क्रैश बैरियर’ लगाने के निर्देश दिए हैं।

चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी जिलों में स्थित इन जगहों पर ‘क्रैश बैरियर’ लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज और परिवहन मंत्री चंदनराम दास को एक पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि यात्रा मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को गहरी खाई में गिरने से बचाने हेतु ‘क्रैश बैरियर’ लगाये जाने की नितान्त आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी भी कई ऐसे अति संवेदनशील स्थल मौजूद हैं जहां दो ‘क्रैश बैरियर’ के मध्य काफी फासला है और वे दुर्घटनाओं को रोकने में अपर्याप्त हैं।

पुलिस विभाग द्वारा चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर 77 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है।

धामी ने मंत्रियों से अतिसंवदेनशील स्थलों में से शीर्ष-10 स्थलों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रथम चरण में 10 ‘क्रैश बैरियर’ लगवाने एवं तत्पश्चात् शेष 67 स्थलों पर भी ‘क्रैश बैरियर’ लगवाने के लिए अपने स्तर से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email