Top Banner Top Banner
कामरेड कमला राम नौटियाल स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन, हर वर्ग की आवाज थे कामरेड नौटियाल- डॉ० थपलियाल

कामरेड कमला राम नौटियाल स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन, हर वर्ग की आवाज थे कामरेड नौटियाल- डॉ० थपलियाल

कामरेड कमला राम नौटियाल प्रगतिशील मंच की ओर से आयोजित ९वें स्मृति सम्मान में वक्ताओं ने कहा की कामरेड कमला राम नौटियाल आम आदमी की आवाज़ थे। हमें उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहिये। इस दौरान मंच की ओर से राजनैतिक, बोली-भाषा संरक्षण, कवि तथा उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। 

मंगलवार को ऑफिसर्स ट्रांजिट हास्टल के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह का शुभारंभ अनूप नौटियाल, राजीव नयन बहुगुणा, आर० पी० रतूड़ी, कॉमरेड गिरधर पंडित ने दीप प्रज्वलित कर कामरेड कमला राम नौटियाल को श्रद्धांजलि दी। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनूप नौटियाल ने कहा की कोमरेड कमला राम नौटियाल पर्यावरण प्रेमी थे और उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अनेक वन आंदोलन भी किए। नौटियाल ने कहा कि आज भारत पर्यावरण सम्बंधित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। जिसके लिए उन्होंने कई फैक्ट शीट सबके सामने रखी।   

कांग्रेस के वरिष्ट नेता आर० पी० रतुरी ने कहा की कमला राम नौटियाल जैसी कोई शख्सियत न कोई हुई है और ना कोई होगी। वह कम्युनिस्ट आन्दोलन की गौरव शाली विरासत के सच्चे प्रतिनिधि थे। कामरेड इन्द्रेश मैखुरी ने राजनीति का जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव पर अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा ने भी विचार साझा किये।  

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सतपाल साहनी ने कहा कि कमला राम नौटियाल एक ऐसी विचारधारा थे जिन्होंने सबको एकजुट करने का प्रयास किया। कामरेड गिरिधर पंडित ने कहा की कमला राम नौटियाल ने कभी अपने विचारों को नहीं त्यागा। हमें उनकी दृढ़ता, विचारों और इमानदारी से प्रेरणा लेने चाहिये।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा की कमला राम नौटियाल का व्यक्तित्व और उनकी सोच इतनी विराट थी कि वो सबको अपना बना लेते थे और जीवन भर प्रगतिशील रहे। उन्होंने कहा कि वो सभी का सम्मान करते थे और आज भी सभी उनको याद करते हैं। 

इस दोरान उत्तरकाशी के संवेदना समूह के अध्यक्ष जे० पी० राणा ने “ले मशालें चल पड़े है लोग मेरे गाँव के” की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की संचालिका लिली भट्ट ढौंडियाल ने “ऐ मेरे वतन के लोगों – जरा आंख में भरलो पानी” गीत से सभी को भावुक कर दिया। डॉ० मधु थपलियाल ने मंच की नौ साल की यात्रा को साझा किया।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष के० सी० कुड़ियाल की माता को मंच द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कनाडा से आई देव्यन्शी द्वारा राष्ट्रीय गान से शुरुआत की गयी। शुभाशीष द्वारा पियानो पर “हे राम धुन “ बजा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम में चिकित्सा परिषद् के अध्यक्ष जना नन्द नौटियाल, कामरेड जग्गी, विपिन बनियाल, शीशपाल गुसाईं, महावीर रवंलटा, प्रजापति नौटियाल, उत्तर पन्त, मंच की संरक्षिका कमला नौटियाल, प्रेम गैरोला, तृप्ति आदि उपस्थित रहे। 

९वें स्मृति सम्मान समारोह के अवसर पर सम्मानित किये गए –

  1. डॉ० अतुल शर्मा – साहित्य के क्षेत्र में
  2. सुनीता चौहान – जौनसारी बोली भाषा को संरक्षित करने के क्षेत्र में 
  3. कॉमरेड गिरिधर पंडित – राजनीति के क्षेत्र में 
  4. कामरेड इन्द्रेश मैखुरी – राजनीति के क्षेत्र में
  5. जे० पी० राणा – लोक संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में
  6. सुधीर नौटियाल – निदेशक उद्योग – उत्तराखंड के उद्योग विभाग को उत्कृष्ट स्थान दिलाने हेतु
  7. कामरेड समर भंडारी – राजनीति के क्षेत्र में
Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email