रेनबो न्यूज़ इंडिया*13 जुलाई 2022
फिल्मकारों के बीच लोकप्रिय शूटिंग स्थल के रूप में उभरे उत्तराखंड में जल्द ही फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी जिसमें फिल्म शूटिंग एवं निर्माण से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मंगलवार शाम यहां सूचना विभाग की एक बैठक में इस संबंध में अधिकारियों से प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए भूमि का चयन करने को कहा ।
उन्होंने कहा, “ प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित अवस्थापना विकास के लिए कार्ययोजना बना ली जाए तथा फिल्म सिटी में फिल्म शूटिंग एवं निर्माण संबंधी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।”
कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर उसकी शाखा उत्तराखंड में खोलने के लिए प्रयास करने तथा राज्य के विश्वविद्यालयों में फिल्म एवं फिल्म निर्माण से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने के भी निर्देश दिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की बोली या भाषा पर आधारित किसी फिल्म का चयन अन्तर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव के लिए होने पर उसे प्रोत्साहन देने के लिए विशेष सब्सिडी योजना बनाई जाए। उन्होंने पर्वतीय एवं सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल थिएटर के लिए भी सब्सिडी की योजना बनाने को कहा ।
Related posts:
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड,करेंगे ‘गुड बाय’ फिल्म की शूटिंग, ये होंगी लोकेशन
- ‘फुकरे 3’ की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी : ऋचा चड्ढा
- विक्की कौशल, सारा अली खान की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी
- उत्तराखंड में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग जारी
- फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की सीएम धामी से भेंट