रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2 अप्रैल 2022
देहरादून: मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड में हो रही है।
पिछले महीने की 27 तारीख से ऋषिकेश और देहरादून में जारी ‘गुड बाय’ की शूटिंग चार अप्रैल तक चलेगी। फिल्म में उत्तराखंड के कई जूनियर कलाकार भी नजर आएंगे।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर उन्हें राज्य पर्यटन एवं फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन की कॉफी टेबल बुक तथा केदारनाथ मंदिर की एक प्रतिकृति भेंट की।
चौहान के अनुसार, अभिनेता ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड में शूटिंग करने में बहुत आंनद आ रहा है।
उत्तराखंडवासियों के सहयोगात्मक स्वभाव की सराहना करते हुए अमिताभ ने कहा कि प्रदेश का नैसर्गिक सौंदर्य एवं प्राकृतिक वातावरण फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल है।
चौहान ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान में फिल्म शूटिंग का हब बन चुका है और इससे पर्यटन बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।
Related posts:
- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड,करेंगे ‘गुड बाय’ फिल्म की शूटिंग, ये होंगी लोकेशन
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की सीएम धामी से भेंट
- विक्की कौशल, सारा अली खान की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी
- सर्जरी के बाद फिर काम पर लौटे अभिषेक बच्चन
- ‘फुकरे 3’ की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी : ऋचा चड्ढा