रेनबो न्यूज़ इंडिया*19 जुलाई 2022
हरिद्वार: हरिद्वार में कांवड़ियों कि भीड़ बढ़ने के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के लिए बुधवार से शुरू की जाने वाली यातायात योजना अब मंगलवार शाम से ही लागू हो जायेगी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यातायात योजना के अनुसार, देहरादून हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले मार्ग के बायीं तरफ की लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित किया गया है। इस लेन में केवल कांवड़िये चलेंगे जबकि दायां मार्ग सामान्य यातायात के लिए रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी बुधवार को हरिद्वार आ रहे हैं और वह व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे तथा कांवड़ियों को सम्मानित भी करेंगे।
Related posts:
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- हाईटेक तरीके से होगी यातायात नियनों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही – डीजीपी अशोक कुमार
- त्यौहारों के मद्देनगर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजीपी के सख्त निर्देश
- कांवड़ यात्रा: श्रावण माह की शुरुआत बृहस्पतिवार से, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
- चारधाम यात्रा मार्ग पर वैक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर, वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर समिति गठित
- इस बार कांवड़ यात्रा में आतंकरोधी गुलदार दस्ता भी संभालेगा मोर्चा, हरिद्वार में होगी तैनाती