Top Banner
कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 31 जुलाई 2022

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने शनिवार को यहां महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई, जो अपने डिवीजन में जीत के लिए पसंदीदा थीं, 201 किग्रा (स्नैच – 88 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 113 किग्रा) की कुल लिफ्ट के साथ बिलिंग तक रहीं. उन्होंने श्रेणी में राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

मीराबाई चानू के जीत पर हर कोई ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दे रहा है. मीराबाई के जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “असाधारण मीराबाई चानू. आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और एक नया रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को.”

पिछला खेलों का रिकॉर्ड, वास्तव में, चानू के पास 191 किग्रा भारोत्तोलन था, जिसने उन्हें गोल्ड कोस्ट 2018 में 48 किग्रा स्वर्ण पदक दिलाया। यह राष्ट्रमंडल खेलों में चानू का लगातार तीसरा पदक है. उसने ग्लासगो 2014 में रजत पदक जीता था और गोल्ड कोस्ट 2018 में स्वर्ण पदक जीता.

पुरुषों के 55 किग्रा और 61 किग्रा में क्रमश: संकेत सरगर के रजत और गुरुराजा पुजारी के कांस्य के बाद बमिर्ंघम में भारत का यह तीसरा पदक है.

Please share the Post to: