रेनबो न्यूज़ इंडिया* 29 जुलाई 2022
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को बयां करती हुयी खबर सामने आई है। हरिद्वार जिले में एक महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। यह मामला गुरुवार देर रात का है, जब गर्भवती महिला ज़िला अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पीड़िता के परिजनों ने 108 एंबुलेंस के लिए लगातार फोन किए। करीब 1 घंटे बाद 108 एंबुलेंस वहां पहुंच सकी, तब तक सड़क पर ही प्रसव हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गर्भवती के सड़क पर प्रसव होने के बाद उसके पति ने नवजात को अपनी कमीज़ से ढांक कर सुरक्षित किया महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इस मामले में अधिकारी जांच करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महिला ज़िला अस्पताल के पास ब्रह्मपुरी बस्ती में रहती है। महिला का पति मजदूरी करता है। परिवार बिहार का रहने वाला है।गुरुवार देर रात अचानक गर्भवती को लेबर पेन हुआ तो उसका पति उसे ज़िला महिला अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसूता की हालत खराब हो गई। अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता का कहना है कि प्रसूता व नवजात की हालत खतरे से बाहर है।अगर किसी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही सामने आई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Related posts:
- लंदन से कोच्चि आ रही फ्लाइट में गूंजी किलकारियां, महिला ने एयर इंडिया के विमान में दिया बच्चे को जन्म
- 17 साल की लड़की ने यूट्यूब चैनल देखकर बच्चे को दिया जन्म
- धामी ने महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश दिए
- महिला कैदी और उसके नवजात शिशु की मौत
- महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश, निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारी को हटाने की कांग्रेस की मांग
- पिथौरागढ़:12 वर्ष की मासूम की कर दीं दो-दो शादियां, गर्भवती होने पर खुला राज