रेनबो न्यूज़ इंडिया*16 अगस्त 2022
केदारनाथ हाईवे पर बिना बारिश के ही पहाड़ी दरक रही है जिससे घंटों तक जाम लग रहा है. इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. ऐसे स्थानों पर भी कई दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग तहसील के पास देखने को मिल रहा है. यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर हाईवे पर गिर गए. लेकिन दोपहिया वाहन चालकों को इतनी जल्दी थी कि वो हाथ से ही बोल्डर किनारे करने लगे और टूटी हुई चट्टान के बीच से अपने वाहनों को निकालकर चलते बने. बता दें कि पहाड़ों में अब धीरे-धीरे बारिश का दौर थम रहा है.
लेकिन पहाड़ियों के टूटने का सिलसिला जारी है. बरसात में कच्ची हो चुकी पहाड़ियां इन दिनों बिना बारिश के ही दरक रही हैं. खासकर केदारनाथ हाईवे पर जगह जगह बने स्लाइडिंग जोन पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस कारण केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है और यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. भूस्खलन वाले स्थानों पर हाईवे पर सफर करने वाले स्थानीय लोग और तीर्थ यात्री लापरवाही भी दिखा रहे हैं.
भूस्खलन वाले स्थानों पर पहाड़ी से टूटी हुई चट्टानों के बीच ही लोग आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे चट्टानों के बीच से आवाजाही करना खतरनाक साबित हो सकता है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां चट्टान टूटने के कारण हाईवे बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इससे बेपरवाह कुछ दोपहिया वाहन सवार लोगों को इतनी जल्दी थी कि उन्होंने हाईवे खुलने का इंतजार नहीं किया और जान जोखिम में डालते हुए किसी तरह से टूटी हुई चट्टान के बीच से अपने वाहन निकालते रहे.
Related posts:
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन
- भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद
- जान जोखिम में डालकर जाते हैं स्कूल, पिथौरागढ़ के गांवों में मानसून में पढ़ना बेहद मुश्किल
- चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौतों की बढती संख्या बनी चिंता का कारण