Top Banner
ऋषिकेश की बदलेंगी तस्वीर, 1600 करोड़ से बदलेगा स्वरुप

ऋषिकेश की बदलेंगी तस्वीर, 1600 करोड़ से बदलेगा स्वरुप

रेनबो न्यूज़ इंडिया*18 अगस्त 2022 

धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश को पूर्णरूप से सुविधा संपन्न बनाये जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ऋषिकेश नगर की एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने यूरोपीय वित्तपोषण संस्था ‘केएफडब्ल्यू’ को 16 करोड़ यूरो की सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा है।

लगभग 20 करोड़ यूरो (करीब 1600 करोड़ रुपये) की लागत वाली इस परियोजना में केंद्र व राज्य सरकार का वित्तीय अनुपात 80:20 प्रस्तावित है।

 मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है

परियोजना से विश्व में योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।परियोजना के अंतर्गत 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, स्मार्ट शहरी स्थल, प्रतीक्षालय और यातायात जाम से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ‘एलिवेटेड रोड’ के निर्माण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।हर साल धार्मिक एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए लाखों पर्यटक और श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचते हैं।

Please share the Post to: