CNG वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर,देहरादून मे सीएनजी के दामों मे हुई कटौती

CNG वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर,देहरादून मे सीएनजी के दामों मे हुई कटौती

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 25 अगस्त 2022

सीएनजी वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। गेल ने सीएनजी के मूल्य में आठ रुपये की कटौती की है। सीएनजी का मूल्य 91 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

बीते दिनों दून में सीएनजी का मूल्य 99 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था।

गेल ने सीएनजी के मूल्य में आठ रुपये की कटौती

गेल ने सीएनजी के मूल्य में आठ रुपये की कटौती है। इसके बाद आज देहरादून में सीएनजी का मूल्य 91 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। देहरादून में गेल के हरिद्वार प्लांट से टैंकर के जरिये सीएनजी की सप्लाई की जाती है।