विधानसभा भर्तियों में हुई गड़बडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी सरकार : धामी

विधानसभा भर्तियों में हुई गड़बडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी सरकार : धामी

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 29 अगस्त 2022

उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद विधानसभा में हुई भर्तियों में अनियमितताओं के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि वह इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से जांच करवाने का अनुरोध करेंगे और राज्य सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।

संवाददाताओं से बातचीत में धामी ने कहा, ‘‘विधानसभा हमारी एक संवैधानिक संस्था है। मैं विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि भर्ती में गड़बड़ी चाहे किसी के भी कालखंड (कार्यकाल) में हुई हो, उसकी जांच करवाएं, राज्य सरकार उसमें पूरा सहयोग करेगी।’’

इस संबंध में उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस भी संस्था में भर्ती में गड़बड़ी हुई है, हम उसमें जांच के पक्षधर हैं और राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी।

राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसकी जांच विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को सौंपी गई है, जिसने अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने दोहराया कि प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले लोग चाहे जितने शक्तिशाली हों, उनके बख्शा नहीं जाएगा, ‘‘हर अपराधी को दंड मिलेगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को एक नजीर बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे बेटों और बेटियों के भविष्य से जुड़ा प्रश्न है। हम इसकी फूल प्रूफ योजना बना रहे हैं ताकि भविष्य में कोई ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति के बारे में न सोच सके।’’

दरोगा भर्ती प्रकरण की जांच के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले के पुलिस विभाग से जुडा होने के कारण इसकी जांच सतर्कता विभाग को सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, उन्हें भी निराश नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे युवाओं के लिए रास्ता निकालने पर विचार कर रही है।