15 अगस्त। डॉ० पी० द० ब० ही० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में महाविद्यालय से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने प्रभात फेरी का नेतृत्व किया। प्रभात फेरी महाविद्यालय से होकर मुख्य मार्गो से होते हुए शिवपुर, मानपुर होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में पहुंची।
प्रभात फेरी में महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स बीएड एवं सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। प्रभात फेरी के पश्चात प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम की समारोहक डॉ शोभा रावत ने उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त संदेश को सुनाया।
प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने संबोधन में उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपनी लहू की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई थी। आपने बताया कि हम वर्ष भर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाते आ रहे हैं परंतु पिछले सप्ताह से महाविद्यालय में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को जश्न के रूप में आयोजित किया जा रहा है। आपने कहा की तिरंगा हमारी स्फूर्ति, उमंग और अनुशासन का प्रतीक हैं।
इस अवसर पर संगीत विभाग, बी एड, रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र कार्तिकेय, आकाश, आशीष,छात्र स्वर्णिमा, साहिबा, अंकित, एनसीसी कैडेट अंजलि राणा, हिमांशु रावत, साक्षी ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एम डी कुशवाहा, डॉ आर एस कटियार, डॉ जुनीश कुमार, डॉ अमित कुमार जायसवाल, डॉ किशोर सिंह चौहान ने अपनी कविताओं और वक्तव्यो के माध्यम से शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस एवं अन्य छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों, कर्मचारीगण के द्वारा साफ सफाई का कार्य भी किया गया। साथ ही इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो0 पी एल भट्ट की पुत्री सुषमा थलेड़ी द्वारा अपने पूज्य पिता जी की जयंती पर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 एम डी कुशवाहा प्रो0आर0 एस0 कटियार, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ आशा देवी, डॉ आर एस चौहान, डॉ अमित कुमार जायसवाल, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ जुनिष कुमार, डॉ प्रवीण जोशी, डॉ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ सुशील बहुगुणा डॉ अनिता बिष्ट, एनएसएस प्रभारी डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ एस के गुप्ता, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी सुषमा थलेड़ी, डॉ नवरत्न सिंह ,एनसीसी एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी गण, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स, बीएड के और अन्य छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Related posts:
- रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न
- कार्यक्रमों की धूम के साथ महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस- आजादी का अमृत महोत्सव
- तिरंगा अभियान: पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- एनसीसी को वैकल्पिक विषय की तरह चुन सकेंगे स्नातक के छात्र
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कार्यक्रमों के साथ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ