दिनांक 15 अगस्त को “आज़ादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया।साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के माध्यम से छात्रों ने स्वाधीनता आंदोलन के महानायकों को याद किया।
इस उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एमo एo राजनीति विज्ञान के छात्र जगदीश, बीo एसo सीo की छात्रा कुo सुरभि भट्ट, बीo एo के छात्र सुभाष, बीo एo के छात्र गौरव द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों, वीरांगनाओं के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर अपने विचार रखे।
जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार रावत द्वारा विद्यार्थियों को लगन, दृढ़ निश्चय तथा निष्ठा के साथ विद्यार्जन कर देश के सम्मानित एवं ज़िम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष मिश्रा द्वारा जाति, धर्म तथा क्षेत्र जैसी संकीर्णताओं से उपर उठकर उच्च आदर्शों तथा नैतिक मूल्यों को अपनाने की बात कही गई।
भौतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ऋचा गहलोत ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह राणा ने विज्ञान, शिक्षा, कृषि क्षेत्र में भारत के वैश्विक स्तर पर योगदान के बारे में छात्रों को जानकारी दी ।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय में एमए राजनीति विज्ञान के छात्र जगदीश द्वारा किया गया। एमए की छात्रा करिश्मा द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
बीएससी की छात्रा कु० प्रीति उपाध्याय, कु० काजल एवं बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु० सपना द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सुश्री वंदना ने भी सत्य, अहिंसा, त्याग के माध्यम से राष्ट्र सेवा हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक श्री सरन सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों को अपने मूल कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री केदारनाथ भट्ट ने छात्र छात्राओं को स्वंत्रता संग्राम से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।
“हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा घर घर जाकर क्षेत्रवासियों को विभिन्न माध्यम जैसे सोशल मीडिया द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
एनएसएस संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया द्वारा छात्रों को नवीन ऊर्जा का उपयोग सृजनात्मक कार्यों की ओर करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमए की छात्रा करिश्मा, द्वितीय स्थान पर बीए की छात्रा राधिका, तृतीय स्थान पर बीए की छात्रा कु० प्रियंका रहीं।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Related posts:
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन, प्रभात फेरी और कार्यक्रम आयोजित
- कार्यक्रमों की धूम के साथ महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस- आजादी का अमृत महोत्सव
- पी जी कॉलेज कोटद्वार में घर-घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन