महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन

महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 14 नवंबर 2021

जामनीखाल (टि० ग०)। दिनांक 13 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में 21वें राज्य स्थापना दिवस समारोह “उत्तराखंड महोत्सव” का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम एन०एस०एस० के तत्वाधान में भाषण, नृत्य, समूह गान आदि प्रतियोगितायें एवं वैक्सीनेशन जागरूकता विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया गया।

नृत्य प्रतियोगिता में बी०ए० पंचम सेमेस्टर के छात्र हिमांशु ग्रुप प्रथम स्थान, योगेश ग्रुप ने द्वितीय स्थान एवं काजल ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में गौरव बी० ए० द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सुभाष रौथान बी० ए० प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं कु० प्रीति नौटियाल बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोक गीत प्रतियोगिता में कु० लता बी० ए० तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, कु० प्रियंका बी०ए० तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं कु० प्रीति नौटियाल बी० एस० सी० प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके आलावा कु० प्रीति नौटियाल बी० एस० सी० प्रथम वर्ष की छात्रा ने उत्तराखंड के सौंदर्य को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।

आज के कार्यक्रम में जन्तु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रावत ने वैक्सीनेशन जागरूकता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० देवेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके आलावा अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को नवसृजित राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली ने छात्र-छात्राओं को एक देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर किया।

इस अवसर पर अनुपा फोनिया, डॉ० आशुतोष जंगवान, डॉ० देवेंद्र सिंह रावत, वंदना सिंह, सौम्या कबटियाल, डॉ० ऋचा गहलोत, शाकिर शाह, गौरव सिंह नेगी, विजय प्रकाश बागड़ी, अजय लिंगवाल, उत्तम सिंह, चैन सिंह, दिनेश सिंह पुंडीर एवं अकलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: