Top Banner
दुखद: अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे आईटीबीपी के जवानों से भरी बस खाई मे गिरी

दुखद: अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे आईटीबीपी के जवानों से भरी बस खाई मे गिरी

रेनबो न्यूज़ इंडिया*16 अगस्त 2022

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस बल यानी आईटीबीपी के जवानों की बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 जवान शहीद हुए हैं. साथ ही 32 अन्य घायल हुए हैं. श्रीनगर के अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें कार के परखच्चे तक उड़ गए. हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया था.

  1. आईटीबीपी के सभी सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई.
  2. पुलिस अफसर के अनुसार आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. छह घायल सुरक्षा कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर ले जाया गया है. अन्य घायलों का अनंतनाग जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इससे पहले, अधिकारी ने कहा था कि मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
  3. हादसे में जान गंवाने वालों में यूपी के एटा के रहने वाले कांस्टेबल अमित कुमार, पंजाब के तरनतारन के रहने वाले हेड कांस्टेबल दुला सिंह, राजस्थान के सीकर के रहने वाले कांस्टेबल मेड सुभाष बेरवाल शामिल हैं.
  4. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में पहुंचकर घायल आईटीबीपी जवानों का हाल चाल जाना. इन घायलों का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
  5. आंध्र प्रदेश के कडापा के रहने वाले कांस्टेबल डी राजा शेखर, बिहार के लखीसराय के रहने वाले कांस्टेबल अभिराज, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा और जम्मू के रहने वाले कांस्टेबल संदीप कुमार भी इस हादसे में शहीद हुए हैं.
Please share the Post to: