Top Banner Top Banner
उत्तराखंड: ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग

उत्तराखंड: ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 28 अगस्त 2022

उत्तराखंड के रूद्रपुर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है।

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि के बाद लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 15-20 गाड़ियों को भेजा गया।

उन्होंने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उन्होंने कहा कि कंपनी की बिस्कुट निर्माण इकाई के दो-तीन एकड़ में बने गोदाम में रखे हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक हो गए। घटना में गोदाम भी पूरी तरह जल गया है।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी के बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग बुझाने की कार्रवाई में शामिल रहे जूनाथ टीसी ने कहा कि आग बहुत हद तक नियंत्रित कर ली गयी है।उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email