अंकिता हत्याकांडः आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों का इनकार,वकील बोले- न लड़ेंगे न लड़ने देंगे

अंकिता हत्याकांडः आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों का इनकार,वकील बोले- न लड़ेंगे न लड़ने देंगे

रेनबो न्यूज़ * 28 सितंबर 2022

अंकिता भंडारी मर्डर केस में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। इस दौरान वकीलों का भारी विरोध देखने को मिला, जिस वजह से सुनवाई टाल दी गई। वकीलों ने अंकिता के हत्यारोपियों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है।

अंकिता हत्याकांड को लेकर आरोपियों की बेल की अर्जी लगाने वाले रिमांड एडवोकेट ने अब केस लड़ने से मना कर दिया है। एडवोकेट जितेंद्र रावत ने कोटद्वार न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना पांडे की अदालत में बेल अर्जी लगाई थी। अब उन्होंने कहा कि मामले को संदेवनशील देखते हुए उन्होंनें आरोपियों की बेल की अर्जी का प्रार्थना पत्र वापस ले लिया है।  

वहीं, बार एसोसिएशन कोटद्वार के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि अगर अंकिता हत्याकांड को लेकर कोई अधिवक्ता बाहर से आरोपियों की पैरवी करने आते हैं तो बार एसोसिएशन उसका पूरा विरोध करेगी। कहा कि अंकिता हम सबकी बेटी थी। मामला संवेदनशील होने के चलते मैं खुद अंकिता की तरफ से कोर्ट में पैरवी करूंगा। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email