Top Banner
अंकिता हत्याकांड:अपराध में प्रयुक्त वाहन बरामद

अंकिता हत्याकांड:अपराध में प्रयुक्त वाहन बरामद

रेनबो न्यूज़ * 28 सितंबर 2022

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए त्वरित अदालत गठित करने का मंगलवार को अनुरोध किया। इस बीच मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपराध में कथित रूप से प्रयुक्त हुआ स्कूटर और मोटर साइकिल बरामद कर ली।

यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में धामी के हवाले से कहा गया, ‘‘हमारी सरकार ने माननीय न्यायालय से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इस हेतु त्वरित अदालत गठित करने का निवेदन किया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण भी किया है ।

धामी ने कहा, ‘‘बेटी अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हमने उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी हर पहलू की जांच करके सभी अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी।’’

इस बीच, उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी की अगुवाई वाले एसआईटी ने स्लेटी रंग की स्कूटी तथा काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद की। माना जा रहा है कि आरोपियों ने इन वाहनों का इस्तेमाल अंकिता को ऋषिकेश के निकट चीला नहर तक ले जाने के लिए किया था। 

एसआईटी ने रिजॉर्ट में पूर्व में कार्य कर चुके एक दंपति एवं अन्य संबंधित लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है । एसआईटी ने घटना के दिन रिजॉर्ट में ठहरने वाले अतिथियों की सूची प्राप्त करने सहित कई साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल एवं सीडीआर जैसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण एवं अध्ययन किया जा रहा है।

इस बीच, अंकिता की गुमशुदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज न करने तथा मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए बिना छुट्टी पर चले जाने के आरोप में यमकेश्वर के गंगा भोगपुर के पटवारी वैभव प्रताप सिंह को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।

Please share the Post to: