रेनबो न्यूज़ * 28 सितंबर 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए त्वरित अदालत गठित करने का मंगलवार को अनुरोध किया। इस बीच मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपराध में कथित रूप से प्रयुक्त हुआ स्कूटर और मोटर साइकिल बरामद कर ली।
यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में धामी के हवाले से कहा गया, ‘‘हमारी सरकार ने माननीय न्यायालय से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इस हेतु त्वरित अदालत गठित करने का निवेदन किया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण भी किया है ।
धामी ने कहा, ‘‘बेटी अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हमने उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी हर पहलू की जांच करके सभी अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी।’’
इस बीच, उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी की अगुवाई वाले एसआईटी ने स्लेटी रंग की स्कूटी तथा काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद की। माना जा रहा है कि आरोपियों ने इन वाहनों का इस्तेमाल अंकिता को ऋषिकेश के निकट चीला नहर तक ले जाने के लिए किया था।
एसआईटी ने रिजॉर्ट में पूर्व में कार्य कर चुके एक दंपति एवं अन्य संबंधित लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है । एसआईटी ने घटना के दिन रिजॉर्ट में ठहरने वाले अतिथियों की सूची प्राप्त करने सहित कई साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल एवं सीडीआर जैसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण एवं अध्ययन किया जा रहा है।
इस बीच, अंकिता की गुमशुदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज न करने तथा मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दिए बिना छुट्टी पर चले जाने के आरोप में यमकेश्वर के गंगा भोगपुर के पटवारी वैभव प्रताप सिंह को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।
Related posts:
- अंकिता हत्याकांडः धामी ने न्यायालय से ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ गठित करने का अनुरोध किया
- अंकिता हत्याकांड मामला: पूर्व सीएम हरीश रावत मिले अंकिता के परिजनों से, बंधाया ढांढस
- अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता के परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने रखी 9 सूत्री मांगें
- अंकिता भंडारी की हत्या, पूर्व राज्य मंत्री के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, सीएम धामी ने सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश
- अंकिता हत्याकांडः आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों का इनकार,वकील बोले- न लड़ेंगे न लड़ने देंगे
- अच्छा बर्ताव करने वाले किडनैपर को नहीं दे सकते उम्र कैद की सजा: सुप्रीम कोर्ट