Top Banner
उत्तराखंड के बुजुर्ग दादा-दादी, इन्होंने बदरी-केदार के नाम कर दी 2 करोड़ की वसीयत

उत्तराखंड के बुजुर्ग दादा-दादी, इन्होंने बदरी-केदार के नाम कर दी 2 करोड़ की वसीयत

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 1 सितम्बर 2022

ऋषिकेश : ऋषिकेश में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती ने अपने मकान की वसीयत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के नाम कर दी. इस संपत्ति का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है. 

अपनी संपत्ति श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नाम करने वाले बुजुर्ग का नाम शंकर लाल शाह है. शंकर लाल शाह अपनी पत्नी संग आवास विकास कालोनी, ऋषिकेश में रहते हैं. शंकर लाल शाह सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण कर चुके हैं. 

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले इस संबंध में शाह ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से अपने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम करने की इच्छा जताई थी. जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया था.

विगत दिनों मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के आदेश के बाद वसीयत को पंजीकृत कर दिया गया. मंगलवार को मंदिर समिति के विधि अधिकारी शिशुपाल बत्र्वाल, आशुतोष शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने दानी शंकरलाल शाह से भेंट की. इस दौरान वसीयत में मिलने वाले मकान – भूमि का मौका मुआयना किया गया. मंदिर समिति ने वसीयतकर्ता शंकर लाल शाह का मंदिर समिति की ओर से आभार जताया. दानी शंकर लाल शाह ओएनजीसी में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वो अब रिटायर हो चुके हैं. शंकर लाल शाह के परिवार में पत्नी रजनी शाह समेत कुल दो सदस्य हैं.

मूलरूप से अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र के रहने वाले शंकर लाल शाह वर्तमान में आवास विकास ऋषिकेश में रहते हैं. उन्होंने अपने 200 गज में बने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम की है. जिसका अनुमानित मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है. इसके अलावा नगर निगम की ओर से तीर्थ पुरोहित समिति को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर भूमि आवंटित की गई है. बीते दिन आवंटित भूमि पर कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया गया.

Please share the Post to: