जामणीखाल (टि० ग०) | दिनांक 14 सितम्बर को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में “हिंदी दिवस” बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरविंद सिंह राणा द्वारा सभी को हिंदी दिवस की शुभकामना देने के साथ की गई। उन्होंने हिंदी के प्रचार प्रसार में हिंदी साहित्य की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में हिंदी के महत्व एवं योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कुo साक्षी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमे प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुo सोनी बिष्ट, द्वितीय स्थान कुo कमोनिका; तृतीय स्थान बी ए प्रथम वर्ष के छात्र प्रदीप कुमार को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सभी विजेताओं को प्राचार्य महोदया द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Related posts:
- महाविद्यालय पौखाल में साँस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- हिंदी दिवस: अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी की पृष्ठभूमि और योगदान पर साहित्यकारों और लेखकों द्वारा चर्चा
- “राष्ट्र की बिंदी है हिंदी” कविता गायन के साथ मनाया गया हिंदी दिवस
- कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा
- महाविद्यालय कोटद्वार का पुरस्कार वितरण समारोह, वार्षिक पत्रिका वातायन का विमोचन
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव की रंगारंग शुरुआत