Top Banner
केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में हिंदी पखवाड़ा समारोह का समापन, प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किया गए

केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में हिंदी पखवाड़ा समारोह का समापन, प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किया गए

रेनबो न्यूज़ * 29 सितंबर 2022। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में  हिंदी पखवाड़ा समारोह 2022 का समापन धूमधाम से हुआ। विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा एसीएल सभागार में आयोजित समापन समारोह का मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा विगत 14 सितम्बर हिंदी दिवस से प्रारम्भ हुए हिंदी पखवाड़े का समापन एवं प्रसिद्ध साहित्यकार पहाड़ के रत्न विद्यासागर नौटियाल की जयंती को सम्मिलित रूप से मनाया। 

आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही प्रति-कुलपति प्रो० आर सी भट्ट, प्रभारी कुलसचिव डॉ० एच एम आजाद, उप-कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ० संजय ध्यानी, मुख्य नियंता प्रो० बी पी नैथानी, राजभाषा प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ० गुड्डी बिष्ट समेत विश्वविद्यालय के अन्य शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर अधिकारी, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में साहित्यकार विद्यासागर नौटियाल जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें सादर नमन करते हुए उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर भविष्य में उन्नति करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राजभाषा आयोग के माध्यम से हिंदी को हर स्तर पर बढ़ावा दे रही है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 हिंदी और अन्य प्रादेशिक भाषाओं के लिए वरदान साबित होगी। जिससे विश्वविद्यालय स्तर पर भाषा और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने राजभाषा प्रकोष्ठ के द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो० आर सी भट्ट ने साहित्यकार विद्यासागर नौटियाल के साहित्य में उनकी आंचलिक कहानियों पर चर्चा की। वहीं प्रभारी कुलसचिव डॉ एच एम आजाद सभी कर्मचारी वर्ग को बढ़ाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो० बी पी नैथानी ने राजभाषा के महत्व को बताते हुए राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा  पुरस्कृत करने हेतु कर्मचारियों को बधाई दी।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कर्मचारी वर्ग में मयंक जोशी प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय , एवं मनोज लाल को तृतीय पुरस्कार मिला। हिंदी-अंग्रेजी शब्दानुवाद प्रतियोगिता में राजेंद्र प्रसाद प्रथम, राजेंद्र  भंडारी द्वितीय एवं सोहन पंवार तृतीय रहे। 

टिप्पण एवं मसौदा लेखन प्रतियोगिता में संतोष गोस्वामी प्रथम, प्रदीप शाह द्वितीय और राजेंद्र प्रसाद तृतीय रहे।  साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में मनोज सिंह रावत प्रथम, प्रदीप शाह द्वितीय एवं श्रीमती दीपा तृतीय रहे।

श्रुतलेख/सुलेख प्रतियोगिता में मनोज कुमार रावत प्रथम, संतोष गोस्वामी द्वितीय एवं सोहन पंवार को तृतीय पुरस्कार मिला।   

कार्यक्रम में हिंदी पखवाड़ा समारोह के दौरान हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी अंग्रेजी शब्दानुवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, टिप्पण मसौदा प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, स्वरचित काव्य-पाठ प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारी, छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 

वहीं इस पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ० संजय पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में शोद्यार्थी बिनीता मंल्ल, आकाशदीप, नवनीत, पी अंजली, विजय सिंह, नीतू यादव, आरती देवराड़ी, नवीन भट्ट आदि की  कार्यक्रम बनाने में िशेष भूमिका रही।  

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ० संजय ध्यानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए समस्त सदस्यों का धन्यवाद दिया।

Please share the Post to: