उत्तराखंडी फिल्म “माटी पहचान” का ट्रेलर ग्राफ़िक एरा में लांच, देखे विडिओ

उत्तराखंडी फिल्म “माटी पहचान” का ट्रेलर ग्राफ़िक एरा में लांच, देखे विडिओ

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 3 सितंबर 2022

सितंबर 3 को बहुप्रतीक्षित उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” का ट्रेलर ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी में संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और ग्राफ़िक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो० घनशाला के द्वारा लांच किया गया। 

Fortune Talkies Motion Pictures के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” का ट्रेलर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में के पी नौटियाल ऑडिटोरियम में लॉन्च किया। 

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि फिल्म लांच करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक, निर्माता, संगीत निर्देशक और सभी कलाकारों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

मंत्री महाराज ने कहा कि गांवों की जीवन शैली और पलायन के गंभीर मुद्दे पर आधारित यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। राज्य में क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों के विकास हेतु हम निर्माताओं की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर अंकिता परिहार (अभिनेत्री) ने कहा – माटी पहचान कठिन विषय और पहली बॉलीवुड जैसी शैली की उत्तराखंडी फिल्म है। उन्होंने कहा कि माटी की पहचान बदलाव की कहानी है इसने हमारे समाज को प्रभावित किया है। साथ ही कहा कि आज हम जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं यह उनका एक आईना है। 

अभिनेत्री अंकिता परिहार ने कहा कि इसे देखने स्वीकार करने और इस पर काम करने की जरूरत है। 

उत्तराखंडी फिल्म “माटी पहचान” फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट देहरादून ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, ग्राफ़िक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो० घनशाला, फिल्म के कलाकार, यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं और अन्य लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email