Top Banner
गोपनीय लेटर वायरल करने के मामले में सिपाही निलंबित

गोपनीय लेटर वायरल करने के मामले में सिपाही निलंबित

 रेनबो न्यूज़ * 28 सितंबर 2022

उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आई है।एसपी अर्पण यदुवंशी ने गोपनीय लेटर वायरल करने के मामले में सिपाही को निलंबित किया है। सोशल मीडिया में एसपी के हवाले 2 दिन पहले नकल माफिया हाकमसिंह के सांकरी रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने से संबंधित फर्जी लेटर वायरल हुआ था।
ऐसा बताया जा रहा है की एसपी कार्यालय में अटैच सिपाही अमित डोगरा को गोपनीय लेटर फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल करने पर सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में उक्त सिपाही की लापरवाही सामने आई है।

Please share the Post to: