रेनबो समाचार * 23 May 2021
छत्तीसगढ़: कलेक्टर सूरजपुर जनपद द्वारा एक युवक को थप्पड़ जड़ना और फिर फोन तोड़ने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
दरअसल, लॉक डाउन के चलते कलेक्टर रणबीर शर्मा गस्त पर थे, इसी दौरान उन्होंने एक युवक से बातचीत करने के बाद थप्पड़ जड़ दिया और उसका फ़ोन लेकर जमीन पर पटक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दवाई लेने जा रहा था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए डीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर भी नियुक्त किया गया है।
Despicable behaviour Mr DM.Totally condemnable.I hear you have given an apology ! No apology can take away the insult you inflicted on the unsuspecting person. You have jeopardised the committed work of hundreds of civil servants working day & night.Shame #Collector #Apology pic.twitter.com/tUzTeSgIl6
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) May 23, 2021
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और पीड़ित युवक व उसके परिवार से खेद व्यक्त किया, और कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुःखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
पूरा मामला क्या है?
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने रोका तो वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने युवक से कुछ बातचीत की, और उन्होंने युवक का फोन लिया तथा उसे जमीन पर पटक दिया। उसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा। ऐसा होते देख पास से ही पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके आलावा दो पुलिस कर्मियों ने कलेक्टर के कहने पर युवक की डंडे से पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने घटना के लिए माफी भी मांग ली थी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा, आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था। आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।
Related posts:
- एसडीएम के घर कुछ नहीं मिलने पर चोर ने लिखा – पैसे नहीं थे तो क्यों लगाया ताला कलैक्टर
- वायरल वीडियो: चीते पर झपटता मगरमच्छ! देखें कैसे बाल-बाल जान बचायी
- सोशल मीडिया इन्टरवेंशन सेल का गठन, दुरपयोग करने वालों पर पुलिस की नजर
- यहाँ ₹5 के पिज्जा की स्कीम के लालच में युवक को ₹50 हजार का चूना लग गया
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- निजता के अधिकार बड़ा या देश की सुरक्षा, नए सोशल मीडिया नियमों पर व्हाट्सऐप सरकार के खिलाफ