विराट कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

विराट कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 14 सितंबर 2022

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में संपन्न एशिया कप में अपने प्रयासों के कारण आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वह 14 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने लगभग तीन वर्षों के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, जो अफगानिस्तान के खिलाफ आया. उन्होंने पूरे एशिया कप में 276 रन बनाए. टी20 बल्लेबाजों के लिए शीर्ष रैंकिंग में आने के लिए कोहली के पास अच्छा मौका है, क्योंकि एशिया कप के दौरान फॉर्म में लौटने के बाद वह कम से कम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भारतीय टीम के साथी केएल राहुल (सात स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर) और श्रीलंका के स्टार भानुका राजपक्षे (34 स्थान की बढ़त के साथ 34वें स्थान पर) के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अच्छी बढ़त हासिल की.

श्रीलंका के आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को भी एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है, वह आलराउंडरों की लिस्ट में शीर्ष पांच में आ गए हैं. एशिया कप में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने जाने के बाद श्रीलंका के मैच विजेता हसरंगा गेंदबाज रैंकिंग में तीन पायदान के सुधार से छठे स्थान पर और आलराउंडर सूची में सात पायदान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए. श्रीलंका के आलराउंडर ने टूर्नामेंट में नौ विकेट चटकाए – जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में तीन शामिल थे और उनका फॉर्म एक बड़ा कारण था कि श्रीलंका छठी बार एशिया कप खिताब जीतने में कामयाब रहा. 


Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email