रेनबो न्यूज़ * 7 अक्टूबर 2022
अंकिता की मां अपनी बेटी की हत्या के सदमे से अभी तक नहीं उबर पाई हैं। जिस वजह से वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रही हैं। लगातार उनकी तबीयत खराब हो रही है।बीते रोज भी उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बेस अस्पताल) में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा और इलाज किया।अंकिता की मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना।
दरअसल, अंकिता भंडारी की मां अपनी बेटी की न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। बीते रोज यानी गुरुवार को गांव में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया और सुबह करीब 10 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा और लगातार उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर बनाए रखी।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एमएस रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएड पाया गया। मानसिक तनाव के कारण बीपी फ्लक्चुएड की यह समस्या होनी प्रतीत हुई है। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं रावत ने भी बेस अस्पताल पहुंचकर अंकिता की मां सोनी देवी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
आपको बता दें कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी इस समय पौड़ी जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।
Related posts:
- अंकिता हत्याकांड मामला: पूर्व सीएम हरीश रावत मिले अंकिता के परिजनों से, बंधाया ढांढस
- अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता के परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने रखी 9 सूत्री मांगें
- बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां का निधन
- अंकिता भंडारी की हत्या, पूर्व राज्य मंत्री के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, सीएम धामी ने सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश
- धामी ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की, सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
- अंकिता हत्याकांडः आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों का इनकार,वकील बोले- न लड़ेंगे न लड़ने देंगे