रेनबो न्यूज़* 11 अक्टूबर 2022
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के दौरान पहाड़ से एक चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में भूस्खलन होने के कारण एक टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि यह घटना केदारनाथ के रास्ते पर जंगलचट्टी इलाके में देर रात करीब तीन बजे हुई।
उन्होंने बताया कि टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई,उसके साथ सो रहे उसके पांच दोस्त बाल-बाल बच गये ।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। भारी बारिश और ठंड के बावजूद भी यात्री भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं। केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम के पीछे की चोटियों पर बर्फबारी जारी है। वहीं, बारिश के बाद भूस्खलन का दौर भी एक बार फिर शुरू हो गया है।
Related posts:
- दुःखद: कार पर बोल्डर गिरने से प्रोफ़ेसर घायल, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत
- केदारनाथ हाईवे पर टूटी चट्टान, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग
- उत्तरकाशी के बड़कोट में खाई में गिरा वाहन, महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत
- उत्तराखंड: खाई में गिरा डंपर, चालक की मौके पर ही मौत
- दुःखद! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, एसएसबी के दो जवानों की मौके पर दर्दनाक मौत
- केंद्र ने उत्तराखंड से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डेटा बेस जल्द बनाने को कहा