Top Banner
केदारनाथ के समीप टेंट में रह रहे मजदूरों पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, पांच ने भागकर बचाई जान

केदारनाथ के समीप टेंट में रह रहे मजदूरों पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, पांच ने भागकर बचाई जान

 रेनबो न्यूज़* 11 अक्टूबर 2022

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के दौरान पहाड़ से एक चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में भूस्खलन होने के कारण एक टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि यह घटना केदारनाथ के रास्ते पर जंगलचट्टी इलाके में देर रात करीब तीन बजे हुई।

उन्होंने बताया कि टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई,उसके साथ सो रहे उसके पांच दोस्त बाल-बाल बच गये ।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। भारी बारिश और ठंड के बावजूद भी यात्री भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं। केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम के पीछे की चोटियों पर बर्फबारी जारी है। वहीं, बारिश के बाद भूस्खलन का दौर भी एक बार फिर शुरू हो गया है। 

Please share the Post to: