सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला: बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला: बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर

रेनबो न्यूज़ * 7 अक्टूबर 2022 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में दो महीने से फरार यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने शुक्रवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और उसके बाद उसे जमानत मिल गयी।

कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कटारिया को बीच सड़क पर शराब पीते हुये देखा जा सकता था।

न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने कटारिया को 25 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने के बाद जमानत दे दी। इससे पहले वह दिल्ली से कई वकीलों की एक टीम लेकर यहां पहुंचा था कटारिया गुरुग्राम में रहता है ।

अगस्त महीने में वायरल वीडियो में कटारिया को सड़क के बीचोंबीच एक कुर्सी पर बैठ कर सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा जा सकता है। वीडियो में एक गीत भी बज रहा है ।

मामले में कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 336, 290 और 510 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email