रेनबो न्यूज़ * 1अक्टूबर 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव पहुंचकर अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इसी बीच, पुलिस को अंकिता के हत्यारोपियों – मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता – की तीन दिन की पुलिस रिमांड मिल गयी है, जिसके बाद मामले की जांच में तेजी आने की संभावना है ।
मुख्यमंत्री ने अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की धनराशि भी सौंपी ।
उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उनकी हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसकी जांच पुलिस उप महानिरीक्षक पी.रेणुका देवी के नेतृत्व में गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है, उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि त्वरित अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इस दौरान, धामी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पौडी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान भी मौजूद रहे ।
उधर, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अंकिता की याद में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में अंकिता की तस्वीर पर पुष्प चढाने के बाद वक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि दोषियों को ऐसा कडा दंड दिया जाए कि आने वाले दिनों में कोई इस तरह की घटनाओं के बारे में सोच भी न सके ।
Related posts:
- अंकिता हत्याकांड मामला: पूर्व सीएम हरीश रावत मिले अंकिता के परिजनों से, बंधाया ढांढस
- अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता के परिवार ने मुख्यमंत्री के सामने रखी 9 सूत्री मांगें
- अंकिता भंडारी की हत्या, पूर्व राज्य मंत्री के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, सीएम धामी ने सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश
- अंकिता हत्याकांडः धामी ने न्यायालय से ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ गठित करने का अनुरोध किया
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- अंकिता हत्याकांड:अपराध में प्रयुक्त वाहन बरामद