परिवार सहित मुकेश अंबानी ने किए बदरी-केदार के दर्शन,मंदिर को दान किए 5 करोड़ रुपये

परिवार सहित मुकेश अंबानी ने किए बदरी-केदार के दर्शन,मंदिर को दान किए 5 करोड़ रुपये

रेनबो न्यूज़ * 13 अक्टूबर 2022 

प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुरुवार सुबह करीब सात बजे देहरादून पहुंचे,और इसके बाद वह एयरपोर्ट से  विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्‍होंने परिवार के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में भी मत्था टेका।

बदरीनाथ दर्शन के बाद मुकेश अंबानी ने धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से भेंट की। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार के लिए  5 करोड़ रुपए भेंट किए हैं।

ये पहली बार नहीं है, जब मुकेश अंबानी ने बदरीन केदार दर्शन किए हों। मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार में पूरी आस्था है। हमेशा वे बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं।  वो हर बार उत्तराखंड आते हैं और एक बड़ी भेंट दोनों देवों के नाम चढ़ाते हैं। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email