रेनबो न्यूज़* 23 अक्टूबर 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज दीपोत्सव (Deepotsav 2022) के अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।
दीपोत्सव पिछले छह वर्ष से लगातार आयोजित किया जा रहा है और प्रति वर्ष इसका आकार बढ़ रहा है। दीपोत्सव के अवसर पर आज शाम सभी मंदिरों, अयोध्या की संकरी गलियों और अन्य गलियों में भी सभी मंदिरों को सजाया जाएगा और दीप जलाकर रोशनी की जाएगी।
वे दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जाने वाले दीपोत्सव में भाग लेने के लिए आज शाम अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री भगवान श्रीरामलला विराजमान के दर्शन करेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। श्री मोदी प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे। प्रधानमंत्री सरयू नदी पर स्थित नये घाट पर आरती समारोह देखेंगे और बाद में भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष छठा दीपोत्सव मनाया जा रहा है और मोदी पहली बार इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
Related posts:
- अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने किया संबोधित
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की आज शाम समीक्षा करेंगे
- भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है: मोदी
- अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण स्वीकार, क्लाइमेट समिट में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी