प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे

रेनबो न्यूज़ * 22 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख कर्मियों के भर्ती अभियान- रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न होगा। रोजगार मेले के पहले चरण में 75 हजार से अधिक चयनित लोगों को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और जन कल्‍याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्रालय और विभाग स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने में जुटे हैं।

   देशभर से चयनित नये कर्मी केन्‍द्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में शामिल किये जाएंगे। इन्हें वर्ग-क, ख, और ग, के विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा।  इनमें केन्‍द्रीय सशस्‍त्र बलों के कर्मी, उप निरीक्षक, कॉन्‍सटेबल, एलडीसी, स्‍टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस शामिल हैं। मंत्रालय और विभाग, मिशन मोड में इस भर्ती अभियान के तहत कर्मियों का या तो सीधे चयन कर रहे हैं अथवा संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्‍यम से भर्ती कर रहे हैं।

Please share the Post to: