Top Banner
केदारनाथ से फाटा आ रहे निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

केदारनाथ से फाटा आ रहे निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

रेनबो न्यूज़ * 18 अक्टूबर 2022 

केदारनाथ में बड़ा हादसा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा केदारनाथ से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है। हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर फाटा जा रहा था, जहां खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। राहत और बचाव के कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे, जिसमें 3 महिलाएं,4 पुरुष पायलेट समेत 7 की मौत की खबर है।

Please share the Post to: