ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, दिवाली पर जलाए दीये
लंदन (एजेंसियां)। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाले हैं। इस पद के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी पेनी मॉर्डंट ने ठीक दिवाली के दिन पीएम पद की रेस से हटने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया और ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला, जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।
Proud that Indian is now the #BritishPm
— Pranitha Subhash (@pranitasubhash) October 24, 2022
#RishiSunak, you make Indians and Hindus proud pic.twitter.com/C6petdzhFm
पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पहले ही हट गए थे। इसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।
ब्रिटेन के पहले भारतीय और हिंदू प्रधानमंत्री
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक सोमवार शाम को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के और हिंदू प्रधानमंत्री बने। सुनक को पिछली बार टोरी मतदान में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्रिटेन की कमान लिज ट्रस के हाथों में गई थी। हालांकि बीते दिनों लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक की किस्मत पलटी और वह यूके पीएम की रेस में प्रबल दावेदार माने जाने लगे।
#WATCH | The United Kingdom's PM-designate #RishiSunak arrives at 10 Downing Street in London.
— ANI (@ANI) October 24, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/m8dNGDN76P
इतिहास रचने को तैयार
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेनी मोर्डंट के रेस से हटने के बाद दीवाली के मौके पर गवर्निंग कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता के रूप में निर्विरोध चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचने को तैयार हैं।
आधे से अधिक टोरी सांसदों का मिला साथ
पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक 42 वर्षीय सुनक ने 357 टोरी सांसदों में आधे से अधिक का सार्वजनिक समर्थन हासिल किया। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने संसद परिसर में घोषणा की कि उन्हें केवल एक नामांकन प्राप्त हुआ इसलिए सुनक ही यूके पीएम की रेस के विजेता हैं।
UK is a great country but we face a profound economic challenge. We now need stability&unity & I'll make it my utmost priority to bring our party&country together as that's the only way we'll overcome challenges &build a better future for our children & grandchildren: #RishiSunak pic.twitter.com/8MNqU1wroo
— ANI (@ANI) October 24, 2022
अर्थव्यवस्था को उबारने की चुनौती
सुनक का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन मौजूदा वक्त में वह बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसलिए मैं अपनी पार्टी को एकजुट करते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहता हूं।सुनक ने पूर्व पीएम बोरिस जानसन की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने ब्रेक्जिट, कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध समेत बड़ी चुनौतियों के बीच यूके का नेतृत्व किया।
Please note how Shri @RishiSunak ji is bowing down to pay respect to a sannyasi while visiting ISKCON London temple. He is also a great Go-mata bhakt
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) October 24, 2022
This kind of humility makes a person great. Congratulations #RishiSunak on being elected as the 1st Hindu PM of United Kingdom. pic.twitter.com/ozgRUVXMVp
#RishiSunak dances after becoming Prime Minister of United Kingdom. pic.twitter.com/61MyF1MQgH
— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) October 24, 2022
सख्त फैसले लेने के दे चुके हैं संकेत
अब ऋषि सुनक बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद वह प्रधानमंत्री के रूप में लंदन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय यानी 10, डाउनिंग स्ट्रीट में कदम रखेंगे। ऐसा पहली बार है जब भारत पर वर्षों राज करने वाले ब्रिटेन की सत्ता एक भारत वंशी के हाथ में होगी। सुनक के सामने ब्रिटेन को आर्थिक मंदी से निकालने की बड़ी चुनौती होगी। ऋषि सुनक पूर्व में सख्त फैसले लेने के संकेत दे चुके हैं।
A Hindu, Cow Worshipper #RishiSunak will now lead and guide the British in one of their worst economic crisis.
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) October 24, 2022
Civilizational Justice 🔥 pic.twitter.com/d3H73F8l77
Related posts:
- रूस ने चुराया कोविशील्ड का ब्लूप्रिंट फिर बनाई स्पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन: ब्रिटेन
- इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की विदाई तय, 120 में से 6 सांसदों वाले नेफ्टाली बेनेट बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पढ़िए खबर
- देश विदेश में हर्षोल्लास से मनाई गयी गुलाली होली
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली दौरा- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
- भाजपा विधायकों के ‘भितरघात’ के आरोपों से उत्तराखंड भाजपा में हड़कंप