Top Banner
उत्तराखंड का निलंबित वन रेंजर असम से गिरफ्तार

उत्तराखंड का निलंबित वन रेंजर असम से गिरफ्तार

रेनबो न्यूज़ * 14 अक्टूबर 2022 

उत्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में पेड़ों की अवैध कटाई और निर्माण के सिलसिले में निलंबित रेंजर ब्रजबिहारी शर्मा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है।

अभयारण्य के मोरघाटी और पखरो वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई और अवैध निर्माण में शामिल रहने के आरोप में शर्मा निलंबित थे।

हलद्वानी के सतर्कता विभाग के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शर्मा को असम के गुवाहाटी से अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के सतर्कता दल ने यह गिरफ्तारी की।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच में अभ्यारोपित किए जाने के बाद शर्मा को पिछले साल 25 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था।
Please share the Post to: